व्यापार मण्डल द्वारा सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील

श भर में मनाये जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई व लोक कल्याण समिति पंजी द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में संयुक्त रूप से आज प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष एवं लोक कल्याण समिति के सचिव शीतल टण्डन ने सभी व्यापारियों व समाज के सभी वर्गो से झण्डा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि देने की अपील की। श्री टण्डन ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेण कर्नल मोहर सिंह के आहवान पर व्यापार मण्डल की सभी व्यापारिक इकाईयां इस झण्डा दिवस पर स्वेच्छा से यथासंभव सहयोग करेंगी। इस श्रृंखला में आज व्यापारी प्रतिनिधियों व समिति के सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा भेजे गये धन संग्रह गुल्लक को लेकर व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों व समिति के सदस्यों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर धनराशि देकर सहयोग किया और ये लगातार जारी रहेगा। श्री टण्डन ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर एकत्रित धनराशि का उपयोग सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों के कार्यक्रमों की श्रृंखला कल्याणार्थ किया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के अवसरों पर भारतीय सेना ने जिस ढंग से कठिनतम परिस्थितियों में शौर्य दिखाया है तथा कम से कम समय में आक्रमण कारियों पर विजय प्राप्त कर सम्पूर्ण विश्व में अपनी कार्यकुशलताए वीरता और अदम्य साहस का परिचय देकर देश के नागरिकों का दिल जीता है, ऐसा उदाहरण विश्व के इतिहास में कही अन्यत्र दुलर्भ ही है। झण्डा दिवस मातृ भूमि की रक्षा के लिए दुश्मन से लड़ने वाले सैनिकों की वीरता, देशप्रेम, त्याग और बलिदान के लिए सम्मान तथा श्रद्धा की तथा श्रद्धा की भावना प्रदर्शित करने का दिन है और यह हम सबका राष्ट्रीय कर्तव्य भी है कि हम राष्ट्रीय झण्डा दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक दान देकर इस दिवस को सपफल बनायें। यह भी उल्लेखनीय है कि 250 रूपये से अधिक का स्वैच्छिक दान देने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा आयकर में छूट का भी प्राविधन है। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश के सैनिकों तथा उनके परिवारो के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, कृष्ण लाल मक्कड़, मेजर एसके सूरी, पंकज गर्ग, रमनचावला, अशोक कुमार मक्कड़, संजीव सचदेवा, शशी कुमार कश्यप, निर्मल आहूजा, सुदर्शन वर्मा, रंजीत सिंह, रवि कर्णवाल, अशोक मलिक, राजीव अग्रवाल आदि सदस्यों द्वारा झंडा दिवस पर अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।



Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सरकार ने एक अप्रैल को एक हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी कर कहा कि भोजन या राशन से जुड़ी कोई भी समस्या किसी को आ रही है तो वे इस नंबर पर फोन कर मदद मांग सकते हैं।
इस दौरान न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रहा और न ही संक्रमण फैलने का। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों को पैदल जाना भी जारी रहा। यूपी सरकार ने गाजियाबाद से 200 बसें प्रदेश के कई हिस्सों में भेजने का फैसला लिया। शाम तक करीब सवा सौ बसें कौशांबी बस अड्डा, लालकुआं और यूपी गेट से रवाना की गईं। उधर, यूपी और दिल्ली की सीमा पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मंडावली इलाके के सुनील कुमार का कहना है कि दुकान बहुत कम समय के लिए खुल रही है। इसके कारण कुछ ही लोगों को राशन मिल पाता है। उसके बाद दुकान बंद कर दी जाती है।
वहीं सोनिया विहार के पप्पू शर्मा कि शिकायत है कि राशन की दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं और चावल आ रहा है, लेकिन उसको बांटने के दौरान लोगों के बीच भी भेदभाव किया जा रहा है।