दिल्ली में प्याज ने निकाले 'आंसू', अब 100रु/किलो

देश की राजधानी में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। लोकल सब्जी मंडियों में प्याज 100 रुपये बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पहले वे एक दिन में 30-50 किलो प्याज बेच देते थे। आज उन्हें 10 किलो प्याज भी बेचना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्याज की कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


प्याज व्यापारियों की माने तो 15 दिसंबर से पहले प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। ओनियन ट्रेडर्स ऑफ आजादपुर मंडी के सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि बीते दिनों कर्नाटक, नासिक, गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नवंबर-दिसंबर में निकलने वाली प्याज की फसलें खराब हो गई हैं। यही कारण है कि लगातार प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है। फिलहाल इस समय प्याज की आवक अलवर से हो रही है।


केवल दो-तीन राज्यों से प्याज की सप्लाई होने के कारण डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि लगातार कीमतों में उछाल आ रहा है। पहले इस सीजन में हर साल नासिक, गुजरात और अलवर से 4 से 5 हजार मीट्रिक टन प्याज की आपूर्ति होती थी। इस समय 1200 से 2 हजार मीट्रिक टन ही प्याज आ रहा है। बीते 11 नवंबर को आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई थी। छापेमारी के दौरान जमाखोरी का मामला सामने नहीं आया था। रेड की वजह से किसानों में अफरा-तफरी मच गई थी।


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
शुक्रवार रात भर लोग एनचए-25, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दिल्ली-मथुरा हाइवे, दिल्ली-नोएडा हाइवे, यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी की तरफ जाते रहे। सुबह सूचना मिली कि यूपी सरकार लोगों को ले जाने के लिए बस का इंतजाम कर रही है। इसके बाद अचानक से गाजीपुर के नजदीक भीड़ बढ़ गई। बस दिखते ही लोग पर उसमें बैठने के लिए टूट पड़ते, जिसे संभालने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सरकार ने एक अप्रैल को एक हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी कर कहा कि भोजन या राशन से जुड़ी कोई भी समस्या किसी को आ रही है तो वे इस नंबर पर फोन कर मदद मांग सकते हैं।
इस दौरान न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रहा और न ही संक्रमण फैलने का। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों को पैदल जाना भी जारी रहा। यूपी सरकार ने गाजियाबाद से 200 बसें प्रदेश के कई हिस्सों में भेजने का फैसला लिया। शाम तक करीब सवा सौ बसें कौशांबी बस अड्डा, लालकुआं और यूपी गेट से रवाना की गईं। उधर, यूपी और दिल्ली की सीमा पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मंडावली इलाके के सुनील कुमार का कहना है कि दुकान बहुत कम समय के लिए खुल रही है। इसके कारण कुछ ही लोगों को राशन मिल पाता है। उसके बाद दुकान बंद कर दी जाती है।
वहीं सोनिया विहार के पप्पू शर्मा कि शिकायत है कि राशन की दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं और चावल आ रहा है, लेकिन उसको बांटने के दौरान लोगों के बीच भी भेदभाव किया जा रहा है।