दिल्ली में प्याज ने निकाले 'आंसू', अब 100रु/किलो

देश की राजधानी में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। लोकल सब्जी मंडियों में प्याज 100 रुपये बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पहले वे एक दिन में 30-50 किलो प्याज बेच देते थे। आज उन्हें 10 किलो प्याज भी बेचना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्याज की कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


प्याज व्यापारियों की माने तो 15 दिसंबर से पहले प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। ओनियन ट्रेडर्स ऑफ आजादपुर मंडी के सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि बीते दिनों कर्नाटक, नासिक, गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नवंबर-दिसंबर में निकलने वाली प्याज की फसलें खराब हो गई हैं। यही कारण है कि लगातार प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है। फिलहाल इस समय प्याज की आवक अलवर से हो रही है।


केवल दो-तीन राज्यों से प्याज की सप्लाई होने के कारण डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि लगातार कीमतों में उछाल आ रहा है। पहले इस सीजन में हर साल नासिक, गुजरात और अलवर से 4 से 5 हजार मीट्रिक टन प्याज की आपूर्ति होती थी। इस समय 1200 से 2 हजार मीट्रिक टन ही प्याज आ रहा है। बीते 11 नवंबर को आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई थी। छापेमारी के दौरान जमाखोरी का मामला सामने नहीं आया था। रेड की वजह से किसानों में अफरा-तफरी मच गई थी।


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने में आ रही मुश्किलें ईडीएमसी के प्रमुख पदाधिकारी संदीप कपूर का कहना है कि राशन बांटने के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है। इससे कई जगहों पर राशन या भोजन बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
मंडावली इलाके के सुनील कुमार का कहना है कि दुकान बहुत कम समय के लिए खुल रही है। इसके कारण कुछ ही लोगों को राशन मिल पाता है। उसके बाद दुकान बंद कर दी जाती है।
वहीं सोनिया विहार के पप्पू शर्मा कि शिकायत है कि राशन की दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं और चावल आ रहा है, लेकिन उसको बांटने के दौरान लोगों के बीच भी भेदभाव किया जा रहा है।
खाना न मिल रहा हो तो 1031 नंबर पर करें फोन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कई बार आश्वस्त किया है कि वे राजधानी में किसी भी गरीब को भूखे नहीं रहने देंगे। इसके लिए एक तरफ तो राशन केंद्रों में राशन दिया जा रहा है, वहीं लोगों को तैयार खाना भी खिलाया जा रहा है।
उपद्रवियों ने कार और 3 ऑटो फूंके
Image